⭐️ WELCOME To E-WORLD HUB ⭐️

How to build Successful Network in Network Marketing Business ? Which Steps are Important to do Network Marketing ?

दोस्तों,
अगर अपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल नेटवर्क निर्माण करना है तो अपको निचे दी गयी steps को follow करना होगा

१. लोगो की सूचि तैयार करना और वर्गीकरण करना होगा |

२. FORM Principal को समझना होगा |

३. उत्साह भरा आमंत्रण | ( Energetic Invitation )

४. योग्य व्यवसायिक प्रस्तुति |

५. Closing

६. Follow Up & Proper Joining

७. Education & Motivation

 ८. प्रशिक्षण प्रेणना अच्छी आदतों का निर्माण |

१. सूचि तयार करना ( List Building ) 

निम्नलिखित तरह से बिना नतीजे को ध्यान में रखते हुए सूचि बनाईये |

कम से कम १०० लोगो की सूचि बनाईये जिन्हें आप जानते पहचानते है | आपके व्यवसाय के निर्माण हेतु, यह बहुत ही लाभदायक साबित होगा |

दोस्त ( Friends )

रिश्तेदार ( Family & Relatives )

पडोसी ( Neighbours )

अपरिचित ( Strengers )

एक आदमी जिसमे विश्वास है बाकि १०० लोगों के बराबर है जो सिर्फ रूचि रखते है |

१. कृपया अपनी सूचि बनाने के लिए २ घंटे समय दे |

२. किसी भी व्यक्ति का निर्णय आप न ले की वह व्यक्ति जुड़ेगा या नहीं ? आपका कम बस अवसर देना है |

३. Law of average, सिधांत को समझते हुए व्यावसायिक दृष्टिकोण को अपनाये |
    १० – ६ – ५ - २ इस सूत्र को समझें ( Law of average )

४. ९०% लोग सूची निर्माण नहीं करते है इसलिए वह असफल हो जाते है | जो लोग इस व्यवसाय को लेकर जागरूक है वही लोग सूची निर्माण करते है | ये समझने पर भी ९०% लोग सूची नहीं बनाते और असफल हो जाते है |

५. उन लोगोको मत ढुंढिये जो जुड़ना चाहते है, उन्हें ढूंढिये जिन्हे इस व्यवसाय की आवश्यकता है |

- सूचि वर्गीकरण 

१. पहले तो सभी नाम लिखे, उसके बाद उनकी जानकारी लिखे |

२. पूरी सूचि बनने से पह्ले चुनाव न करे |

३. इससे आपको एक विचार मिलेगा कि लोगोंको किस तरह आमंत्रित करना है |

४. A-B-C का चुनाव करके आमंत्रण शुरू करे
    A – हमसे ज्यादा महत्वकांक्षी |
    B – हमारे जैसा |
    C – हमसे कम महत्वकांक्षी |

२. F-O-R-M Principal 

    F ( Family ) परिवार
   O ( Occupation ) व्यवसाय
   R ( Re-Creation ) नवनिर्माण
   M ( Money ) पैसा

- याद रखिये आपका काम सिर्फ एक अवसर प्रदान करना है |

- यही रुक कर पहले सूची बनाये, और फिर आगे...

- आमंत्रण से पहले संभाव्य ग्राहक के FORM के बारे में सोचे, फिर आमंत्रित करें | 

********************************** 

- दर्द आपको रुकने के लिये नहीं केहता दर्द तो आपकी अंदर की एक छोटी आवाज है, जो अपको बदलना नहीं चाहती | अगर आप नहीं रुके तो यक़ीनन आप बदल जायेंगे |

- खुदको आपने बहानो से ज्यादा ताकतवर बनाये |

- प्रतिदिन इस व्यवसाय के लिए २ घंटे देना याने आपके पुरे दिनका सिर्फ ८% समय देना |

- आप सफल तभी होंगे जब आपके सपने अपने बहानो से बड़े होंगे |

- लढाई में कुत्ते का आकर मायने नहीं रखता, कुत्ते में लढाई |

- सवाल यह नहीं है, क्या आप ये कर सकते है सवाल यह है, क्या आप ये करेंगे | 

************************************ 

३. उत्त्साहपूर्वक आमंत्रण ( Energetic Invitation ) 

लोगो को सही तरह से आमंत्रित करने की कला, इस व्यवसाय की आत्मा है |

K-I-S-S-S ( Keep It Short, Simple & Sweet )

आमंत्रण के प्रकार

१. प्रभावशाली आमंत्रण ( Energetic Invitation )

२. सलाह मांगने जैसा ( Opinion Type Invitation )

३. साधारण और गंभीर ( Straight & Serious Invitation )

किसी भी व्यक्ति को आमंत्रित करने से पहले उसके लिए आमंत्रित करने का तरीका निच्छित करें | उसके द्वारा उठाई जानेवाली संभाव्य आपत्तियों के बारे में पहले से सोच ले और उसके अनुरूप आमंत्रित करे |

आमंत्रित करने से पूर्व की सावधानियाँ 

१. पहला प्रभाव ही अंतिम प्रभाव होता है | First Impression is last Impression.

२. उन्हें बताए, केवल यही समय है जब वो यहाँ आ सकते है |

३. उन्हें समय से पहले ही उपस्थित रहने के लिए कहिए | ये बाते उन्हें उस माहौल से परिचित करवाने के लिए सहायक सिद्ध होगी | अगर संभव है तो आपने जीवनसाथी (Spouce) के साथ आमंत्रित करे |

४. उन्हें गंभीरता पूर्वक बताइऐ की एन दो घंटो में उनकी पूरी जिंदगी में एक बहुत बड़ा बदलाव लाने की जबरदस्त ताकत है |

४. योग्य व्यवसाय प्रस्तुति (Proper Presentation ) 

१. अपने आमंत्रित व्यक्ति को मिलने के लिए ऑफिस/चर्चासत्र/घर पर बुलाइऐ |

२. ऑफिस या घर पर मिलने के लिए पहले से ही समय निच्छित कीजिये |

३. जब प्रस्तुति (Presentation) हो रही हो तो अपने अतिथि (Guest) के साथ ही बैठे |

४. अतिथि कि नजरोमे प्रस्तुतकर्ता (Presentator) की छवि (Image) बहुत ही आदर्श बनाइए |

५. अपने अतिथि के सामने सकारात्मक और उत्साही रहे |

Closing, Follow Up & Proper Joining, Education & Motivation, and Good Habits 

ऊपर के लिंक को क्लिक कीजिये |

तो आशा करता हूँ आप लोग समाझ गए होंगे |

ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये |

 हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये | धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment

Thanks for Your Comment.
Keep Connected with E-World Hub

About Us

E-World Hub

Hey Guy's 👬👭👬👭👬👭 😘😍😎 👉Welcome to Our E-World Hub Official Website. 🎬🎤💿💻🎧💼🏆 👉Our Official E-W🌍rld Hub 💾 Website Contains Entertainment and Education Information and Videos around the world. Which Helps You to Entertain, Educate, Learn New Things and Provide the Best Information of World....✏





Copyright ©2018

E-World Hub By Amol Bhawar