⭐️ WELCOME To E-WORLD HUB ⭐️

Why Network Marketing Knowledge is So Important ?

Network Marketing व्यवसाय में शिक्षा का महत्व ?

दोस्तों,

आज में अपको नेटवर्क मार्केटिंग में शिक्षा लेना कितना महत्वपूर्ण है ये बताने वाला हूँ | आज में जो भी Successful Life जी रहा हूँ या आज में जो भी स्मार्ट वर्क कर रहा हूँ ये सब नेटवर्क मार्केटिंग शिक्षा का ही कमाल है |
Network Marketing का उददेश्य अपको सिर्फ आर्थिक स्वतंत्रता ही देना नहीं है, बल्कि उसके साथ अच्छे व्यक्तित्व, और संभाषण कला का विकास करना भी है |

में ये मानता हु की शिक्षा एक कभी भी ख़तम न होने वाली प्रक्रिया है | नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ इस व्यावसाय में आपको कामयाब बनाना नहीं है बल्कि अपको आप की जिन्दगी में हर प्रकार की कामयाबी के लिए पूरी तरह से तैयार करना भी है |

जब तक आप कोशिश नहीं करते, तब तक आप नही जान पाएंगे की आप क्या कर सकते है और क्या नहीं | आपकी सफलता और असफलता आपके भीतर ही छुपी हुई होती है | अगर आप सपने देख सकते है, तो आप उन्हें हांसिल भी कर सकते है | इस दुनिया में कोई भी बड़ा काम तब तक पूरा नहीं हो सका जब तक किसीने ये नहीं सोचा की बहार की कठिन परिस्थितयोंसे मेरे अन्दर का का हौसला ज्यादा बडा है |

में चाहूँगा अगर आप सचमुच बडी कामयाबी के लिए प्रेरित हो चुके है, तो इस अवसर को अपनी जिन्दगी में से सरे पल और वो सारे लोग जिन्होंने अपको कभी नीचा दिखाया है, उनके खिलाफ एक जंग की तरह ले | यह जंग आपके लिए एक अवसर होगा यह दिखाने के लिए की आपके अंदर भी बड़ा योद्धा छिपा है, जो आवश्य विजेता बनेगा |

 कौन जीतेगा यह आपको तय करना है, आप या आपकी मुश्किलें | इस प्रक्रिया में आप में छुपे हुए असंख्य अच्छे गुणोका विकास भी हो जायेगा |

अक्सर ये पाया गया है की लोग आपने कार्य से ज्यादा अपने नसीब को कोसते है | में उनके लिए बस सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूँ की,

आपने हाथो की लकिरों को क्या देखते हो,
नसीब तो उनके भी होते है,
जिनके हाथ नहीं होते |

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस क्यूँ करना चाहिए ये में अभी अपको उदहारण देके बताने वाला हूँ यदि हम किसी नौकरी में प्रति माह १५,००० से २०,००० रूपये कम रहे है या कमाना चाहते है, तो उसके लिए हम ने स्वय को १२ से १६ सैलून तक school एव colleges में शिक्षित किया है |

यदि हम इस व्यवसाय में अगर ज्यादा कमाना चाहते है, तो हमे आपने आपको कितना शिक्षित करने की आवश्यकता होगी ? यह सवाल हमे आपने आपसे करना जरुर पूछना चाहिए | आपने आप में निर्धारित करे की अगले छह महीने आपका इस व्यवसाय में प्राथमिक शिक्षा (Basic Training) का समय है | यह शिक्षा आप अपने व्यक्तिगत अनुभवों से अच्छी तरह से ले सकते है | इसलिए हरदिन आपने कार्य की लिखित रुपरेखा (Note) बनाएं |

केवल एकबार इसे समझना या पढना पर्याप्त नहीं होगा | अगर आप बड़ी सफलता की उम्मीद करते है, तो यह दिन में कम से कम एक बार पढ़े | अगर सम्भव होतो सुबह का टाइम सबसे बेस्ट होगा | में आश्वासन (Assurance) देता हूँ की आप हर दिन कुछ न कुछ नया पाएंगे | आप अगर इसे अगले छह माह तक नियमित रूप से इसका अध्यन करे, तो आपके लिए आर्थिक स्वतंत्रता के रास्ते हमेशा के लिए खुल जायेंगे |

इस व्यवसाय में सबसे सफल वह व्यक्ति है, जो नियमित रूप से स्वयं अपने आपको शिक्षित करने में विश्वास रखता है और यह सिखने की लगातार कोशिश करता है की इस व्यवसाय को किस तरह प्रति दिन और भी अच्छे ढंग से किया जाए ? एस दौरान वह बहुत ज्यादा पैसा भी कमाता है | वह सीखता है कि सफलता कैसे मिलती है और कैसे नहीं ?

हर ज्ञान के लिए शिक्षा है, और हर क्रिया के लिए प्रशिक्षण | केवल ज्ञान ही बड़ी सफलता नहीं दे सकता, उससे भी महत्वपूर्ण उस ज्ञान को आचरण में लाकर क्रिया (Action) करना आवश्यक है |

आप क्या है और आप क्या बनेंगे, यह फर्क आप कितना सिख पाते है, इस पर निर्भर है | आज वेदना का सामना करे और पूरी जिंदगी विजेता की तरह जिए |

Network Marketing Business क्यूँ करना चाहिए?    ---- Click the Link

ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक कीजिये और उस ब्लॉग को ध्यान से पढ़िए अपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस के ऊपर गर्व महसूस होगा |

तो आशा करता हूँ आप लोग समाझ गए होंगे की हमारे लाइफ में Patience रखना कितना जरुरी है |

आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये |

हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये | धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment

Thanks for Your Comment.
Keep Connected with E-World Hub

About Us

E-World Hub

Hey Guy's 👬👭👬👭👬👭 😘😍😎 👉Welcome to Our E-World Hub Official Website. 🎬🎤💿💻🎧💼🏆 👉Our Official E-W🌍rld Hub 💾 Website Contains Entertainment and Education Information and Videos around the world. Which Helps You to Entertain, Educate, Learn New Things and Provide the Best Information of World....✏





Copyright ©2018

E-World Hub By Amol Bhawar