⭐️ WELCOME To E-WORLD HUB ⭐️

How to do Follow Up & Proper Joining in Network Marketing ?

दोस्तों,

Network Marketing में संभाव्य ग्राहक का Follow Up और उसकी Proper Joining करवाना अति अवश्यक है | आज में आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बाते बताऊंगा जिससे आप आसानी से Follow Up और Proper Joining करवा सकते हो |

Follow Up 

१. नेटवर्क मार्केटिंग यह व्यवसाय आत्मविश्वास से जुडा है | जब अतिथी अपनी निजी जिंदगी में वापस लौट जाता है तो उसमे स्वाभाविक मनोविज्ञानकी वजह से धीरे धीरे इस अवसर के प्रति आत्मविश्वास कम हो जाता है | इसमें आपकी, उनकी या सिस्टम की कोई भी गलती नहीं है | यह बाहरी नकारात्मक वातावरण की वजहसे या गलत सलाह लेनेसेभी हो सकता है |

२. उनमे फिरसे इस व्यवहार के प्रति आत्मविश्वास बढाने जरुरत होती है और वो भी २४ घंटो में, में दोबारा दोहराता हूं २४ घंटो में पहला Follow Up होना जरुरी है |

३. सुबह के वक्त यह करना ज्यादा असर दार पाया गया है | सुबह के वक्त वैश्विक सकारात्मक उर्जा आपकी सफलता के लिये ज्यादा सहयोग देती है |

४. बरसोंके अनुभव के बाद मैंने यह पाया है, व्यक्तिगत रूपसे मिलकर बात आगे बढ़ाना ज्यादा असरदार होता है |

५. व्यवसाय पुस्तिकाये एंव चेक्स झेरॉक्स कॉपी अपने पास बतौर सबूत जरुर रखिये |

६. अगर जरुरत पड़े तो समयनुसार Closing तकनीक को फिरसे अपनाये |

७. उनके आत्मविश्वास को बढाने के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रयास करे | अगर नयी आपत्तियाँ उठती है तो उनका स्वागत करे, यही उनके जुड़ने का संकेत है |

८. Closing के समय अपने अतिथि ग्राहक के साथ भावनात्मक तौर पर मेलजोल बढ़ाने कि कोशिश करे | यह ध्यान में रखिये, आप उनके साथ जिंदगी भर के लिए एक व्यवसाय की शुरुवात कर रहे है |

९. उन्हें यह विश्वास दिलाये कि, आप उनकी सफलता के लिए वचनबद्ध है |

१०. हमेशा सकारात्मक परिणामो की अपेक्षा करे | यह जानने से आप उत्साहित हो जायेंगे के लोग बहुत है पर लोगों के पास अवसर बहुत कम है |

११. DD पूछने के लिए संकोच न करे |

१२. एक व्यावसायिक के लिए पैसा बनाना बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि एक खिलाडी के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित करना |

Proper Joining 

१. Proper Joining ही Duplication के लिये सबसे महत्वपूर्ण पहलू है |

२. Registration की विधि इन्टरनेट > Login करना DD बनाना आदि joining के बारे में जुडी सभी क्रियाओसे अवगत कराईये |

३. अपना Draft जमा करने के लिए खुद उनको बुलाईये |

४. उन्हें संघठन के बाकि सदस्योंसे मिलवाकर उनका परिवार में स्वागत करे | उन्हें यह बताईये, की नेटवर्क के सभी सदस्य उनकी सफलता के लिए वचनबद्ध है |

Note 

- वो लोग जो गलतिया नहीं करते, वे कुछ नहीं कर सकते | 

- यह काम करने का व्यवसाय है, बाते करने या सोचने का नहीं | 

आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की Follow Up और Proper Joining कैसे करे अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है में अपको उसका Solution दे दूंगा |

आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये. 

हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये. धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment

Thanks for Your Comment.
Keep Connected with E-World Hub

About Us

E-World Hub

Hey Guy's 👬👭👬👭👬👭 😘😍😎 👉Welcome to Our E-World Hub Official Website. 🎬🎤💿💻🎧💼🏆 👉Our Official E-W🌍rld Hub 💾 Website Contains Entertainment and Education Information and Videos around the world. Which Helps You to Entertain, Educate, Learn New Things and Provide the Best Information of World....✏





Copyright ©2018

E-World Hub By Amol Bhawar