⭐️ WELCOME To E-WORLD HUB ⭐️

Why Education & Motivation is very important in Network Marketing?

Why Education & Motivation is very important in Network Marketing?


दोस्तों,

आज में अपको बतानेवाला हूँ Education और Motivation Network Marketing Business में इतना महत्वपूर्ण क्यों है |

१. जैसे कि पहले भी बताया जा चूका है कि निरंतर शिक्षाही एक बहुत अच्छे नेटवर्क निर्माण करने का सबसे अच्छा माध्यम है | में दोहराता हू कि आपका बढ़ता हुआ ज्ञान आपका आत्मविश्वास बढाता है |

२. आपने हर दिन आज नया क्या किया इसकी टिप्पणी बनाईये और पहली टिप्पणियोको बार-बार पढ़े |

३. अपने नेटवर्क के हर एक सदस्यको प्रशिक्षित और उत्साहित करे |

४. शिक्षा और प्रेरणा आपके नेटवर्क के लिये प्राणवायु का काम करती है |
Why Education & Motivation is very important in Network Marketing?
Why Education & Motivation is very important in Network Marketing?

Why Networking 

१. B/I (Business/Investor) स्तर में जाने का सामान्य लोगों के लिये इकलौता तरीका |

२. Leveraging Income

३. आर्थिक स्वतंत्रता अतिरिक्त आमदनी |

४. आपका खुद का (Business) व्यवसाय |

५. ज्यादा खाली समय |

६. व्यक्तिव विकास |

७. दूसरों की सहायता करना |

८. नये लोगों से मिलना |

९. जल्द सेवा निवृत्त होना |

१०. मन की शांति पाना |

११. समूह (Team) में काम करने का आनंद उठाना |

१२. जिंदगी में जीने की रफ़्तार बढ़ाना |

Inspire Yourself 

- आसन होने से पहले हर काम कठिन होता है |

- आदमी के पास कोई भी काम करने के आम तौर पर दो कारण होते है
   पहला कारण वह जो कहने सुनने में अच्छा लगता है, और दूसरा असली कारण |

- आपके रास्ते में पहले से बहोत सी बाधाए है | खुद और एक बाधा ना बने |

- जब आप छोड़ना चाहे, याद करे आपने शुरुवात क्यों कि थी?

- नहीं, आप अभी पुरे थके नहीं है, आप सांस ले सकते है
   उठिए और काम पर लग जाए |

- “अभी कुछ नहीं हो रहा है”, का मतलब कभी कुछ नही होगा ऐसा नहीं है |

Motivated Quotes 

- गलतियाँ पुल के नीचे से गुजर चुके पानी की तरह होनी चाहिए,
   जो फिर कभी उसी पूल के नीचे से होकर नहीं गुजरे |

- हर असफलता आनेवाली सफलता के लिए एक सीढ़ी है |

- कठिन लोगों साथ मेहनत करने की जगह सरल लोगों के साथ कठिन मेहनत करें |

- अगर गलतियाँ से हम सीख सकें, तो गलतीसे हुई हानि एक फायदेमंद निवेश है |

- लोग इस बात का खयाल नहीं करना चाहते कि आप कितना जानते हैं,
  बल्कि लोग यह जानना चाहते है कि आप उनका कितना खयाल करते है |

- पहिये का अविष्कार दूबारा करने की कोशिश न करे |

- जो जरुरी है उससे शुरू करे,
  फिर जो मुमकिन है वह करे,
  और आप अचानक पाएँगे कि आप नामुमकिन काम भी करने लगे है |

- जिस समय एक व्यक्ति खुद को कमजोर समझता है और रुक जाता है,
  उसी समय दूसरा व्यक्ति गलतियाँ कर के सीखता है और आगे बढ़ जाता है |

- इतिहास बताता है कि
  बड़े-बड़े विजेताओं को भी जीत से पहले आत्यंतिक
  बाधाओं का सामना करना पड़ा था |
  उन्हें जीत इसलिए मिली
  कि वो अपनी असफलताओं से मायूस नहीं हुए |

- अगर आप दो चुहोंके पीछे दौडोगे,
  तो यकिनन दोनों भाग जायेंगे |

- यदि जरुरत हो तो एक बड़ा कदम बढाने से न डरें,
  क्यों कि एक नाहर को दो छोटे कदमो में पार नहीं कर सकते |

तो आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की Education और Motivation Network Marketing Business में कितना महत्वपूर्ण है, अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है में अपको उसका Solution दे दूंगा |

आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये.

हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये. धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment

Thanks for Your Comment.
Keep Connected with E-World Hub

About Us

E-World Hub

Hey Guy's 👬👭👬👭👬👭 😘😍😎 👉Welcome to Our E-World Hub Official Website. 🎬🎤💿💻🎧💼🏆 👉Our Official E-W🌍rld Hub 💾 Website Contains Entertainment and Education Information and Videos around the world. Which Helps You to Entertain, Educate, Learn New Things and Provide the Best Information of World....✏





Copyright ©2018

E-World Hub By Amol Bhawar