⭐️ WELCOME To E-WORLD HUB ⭐️

What is A-B-C Success System in Network Marketing? Why Naswiz Network Marketing?

What is A-B-C Success System in Network Marketing? Why Naswiz Network Marketing?

दोस्तों,

व्यवसाय प्रणाली (System) नेटवर्क व्यवसाय में सफलता पाने का सबसे अच्छा सरल रास्ता (Short Cut) है |
What is A-B-C Success System in Network Marketing? Why Naswiz Network Marketing?
What is A-B-C Success System in Network Marketing? Why Naswiz Network Marketing?
व्यवसाय प्रणाली (System) का उदेश्य सफल लोगों की सफलता को आपके नेटवर्क के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है |

A = व्यवसाय प्रस्तुती

B = आप

C = अतिथी

A-B-C व्यवस्था योजना को ठीक से समझे | यह योजना सालोकी तलाश और निरंतर अभ्यास से बनायी गयी है |

इस प्रणाली का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग “Weekly Seminars” तथा Business Education Programme.

A-B-C System 

१. किसी भी Network Markting फॅमिली में जुड़ने के बाद सफलता तक पहुँचने के लिये यह प्रणाली सबसे ज्यादा लाभदायक पाई गयी है |

२. सेमिनार में आप खुद और आपके नेटवर्क के ज्यादा से ज्यादा सदस्यों का सेमिनार में उत्साहपूर्वक शामिल होना बहुत जरुरी है |

३. सेमिनार के दिन आप और आपका नेटवर्क सभागृह तक समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है | सेमिनार के वक्त आपका सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य तथा Dress Code बहुत जरुरी है |

४. हर एक सेमिनार आपकी सफलता की और एक सीढ़ी है इसलिए हर सेमिनार में आपके साथ कमसे कम एक नया अतिथि लाना जरुरी है |

५. आपका अतिथि सभागृह तक समय पर पहुंचना अनिवार्य है | आपने अतिथि को उचित स्थान पर खुद जाकर बिठाना तथा सेमिनार के नियमों के बारे में अवगत करना आपकी जिम्मेदारी है | ध्यान रखिये ये सभी चीज़े आपको एक सफल व्यवसायी बनाने में लाभदायी होगी |

६. सेमिनार ख़त्म होने के बाद आप अपने सभागृह में मौजूद सफल व्यक्तियों से मिलाकर परिचय करवाईये |

७. सेमिनार ख़त्म होने के बाद आपने Senior से मिलकर उनको आपके Performance से अवगत कराईये उदा.

     १. No. of Guests

     २. No. of Registration forms Submitted and Remarks.

८. हर एक सेमिनार आपके गेस्ट के साथ बैठकर बार-बार सुनना आपको लखपति बनाने में सहायता करेगा | सेमिनार के दौरान उचित जगहों पर उत्स्फुर्त तरीके से तालिंयाँ बजाना एक उत्साहित माहौल का निर्माण करता है | जब आप बार-बार सेमिनार को सुनेंगे तो हर बार एक नई चीज़ के बारे में आपका ज्ञान दृढ़ हो जायेगा |

९. जब भी संभाव्य ग्राहक को सफल व्यक्तियों से मिलाये तो इस बात का ध्यान रखिये की आप उस सफल व्यक्ति के बारे में अतिथि को ज्यादा से ज्यादा बताने की कोशिश करे | इसके परिणाम स्वरूप संभाव्य ग्राहक उस व्यक्ति की सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनता है और जुड़ने का निर्णय लेता है |

१०. जिस तरह हम किसी भी नोकरी में गंभीरता पूर्वक प्रतिदिन जाते है उसी तरह हमे सारे कार्यक्रमों को उपस्थित रहना सबसे जरुरी बात है |

११. जिस तरह हम भगवान को देख नहीं सकते, पर उनकी शक्ति में विश्वास करते है, उसी तरह अगर हम उतनाही विश्वास और भरोसा A-B-C System पर करते है तो यक़ीनन यह System आपको कभि असफल नहीं होने देगा |

१२. प्रस्तुति के पहले प्रस्तुत कर्ता के बारे में अतिथी को जरुर बताये और उनकी प्रसंशा करे | अगर हो सके अपने अतिथी को निर्णय प्रक्रिया के बाद प्रस्तुत कर्ता से जरुर मिलाये |

१३. A-B-C System के और अपने नेटवर्क के बारे में हमेशा गर्व और अभिमान से बोले |

१४. प्रस्तुति के समय व्यवस्थापकोसे सुमधुर व्यव्हार करे, अगर आप व्यवस्थापन संघ में जाना चाहते है तो उनसे बात करे |

१५. Weekly Pay Out Closing हर हफ्ते होता है, इस बात को ध्यान में रखकर हर हफ्ते का नियोजन करे |

Inspire Yourself 

- परिश्रम बुद्धि को पीछे छोड़ता है अगर बुद्धि परिश्रम न करे |

- कोई भी कठिन कार्य असंभव नहीं होता, कठिन कार्यों के लिये थोड़ी ज्यादा मेहनत लगती है |

- “अभी कुछ नहीं हो रहा है”, का मतलब कभि कुछ नहीं होगा ऐसा नहीं है |

- आप या तो पैसे कमा सकते है या फिर बहाने दे सकते है एक ही वक्त आप दोनों चीज़े नहीं कर सकते |

- विश्वास करे, कोई भी कार्य करने में जिन चीजों की जरुरत है वो आपके अंदर छिपी है |

WHY NASWIZ ? 

१. The only concept which you can promote without Fear. एकमेव नेटवर्क कंपनी जो आप बेझिझक होकर गर्व के साथ किसी भी आयु के व्यक्ति को बता सकते है |

२. १००% value for money.

३. विश्वसनीय, तप्तर, मजबूत अनुभव शील, अनूठी कार्यकुशल और हर कसौटी पर खरी उतरी व्यवस्थापन प्रणाली |

४. एकमेव नेटवर्क कंपनी है जो तुरंत अगले सप्ताह में उस सप्ताह के काम पर आय देता है |

५. एक ऐसा संघठन जिससे नेटवर्क उद्योग को सामाजिक स्तर पर लोगों की नजर में भी ऊँचा उठाया | समाज के विभिन्न स्तरों से ज्यादा लोगों को इस व्यवसाय की और आकर्षित करके इस व्यवसाय की ताकत के बारे में अवगत कराया |

६. One of the best support system of all time ( A B C System )

७. Regularly adding new and value based products to give value for money.

८. एक मात्र नेटवर्किंग सिस्टम जो आपकी जिंदगी में अरथिक, सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ साथ आतंरिक समाधान भी देता है जो शायद ही किसी दुसरे नेटवर्किंग कंपनी में अपको प्राप्त हो |

मेरे पुरे व्यावसायिक अनुभव में इतने सारे अच्छे गुणों का सही संतुलन मैंने और कही नहीं पाया है |

सब से महत्वपूर्ण बात जो आप मान ले की, यदि आप ने इसे चुन लिया है, तो हम सब मिलकर एक बड़े और सफल नेटवर्क का निर्माण अवश्य करेंगे | 

हम और आप मिलकर सफलता का रास्ता खोज लेंगे या फिर खुद बनायेंगे |

Motivated Quotes

- गलतियाँ पुल के नीचे से गुजर चुके पानी की तरह होनी चाहिए, जो फिर कभी उसी पूल के नीचे से होकर नहीं गुजरे |

- हर असफलता आनेवाली सफलता के लिए एक सीढ़ी है |

- कठिन लोगों साथ मेहनत करने की जगह सरल लोगों के साथ कठिन मेहनत करें |

- अगर गलतियाँ से हम सीख सकें, तो गलतीसे हुई हानि एक फायदेमंद निवेश है |

- लोग इस बात का खयाल नहीं करना चाहते कि आप कितना जानते हैं, बल्कि लोग यह जानना चाहते है कि आप उनका कितना खयाल करते है |

तो आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की A-B-C System क्या है और इसका Network Marketing Business में कितना महत्व है, अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है में अपको उसका Solution दे दूंगा |

- आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये.

- हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये. धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment

Thanks for Your Comment.
Keep Connected with E-World Hub

About Us

E-World Hub

Hey Guy's 👬👭👬👭👬👭 😘😍😎 👉Welcome to Our E-World Hub Official Website. 🎬🎤💿💻🎧💼🏆 👉Our Official E-W🌍rld Hub 💾 Website Contains Entertainment and Education Information and Videos around the world. Which Helps You to Entertain, Educate, Learn New Things and Provide the Best Information of World....✏





Copyright ©2018

E-World Hub By Amol Bhawar