⭐️ WELCOME To E-WORLD HUB ⭐️

How to Overcome Laziness ? Motivation Ki Aag with the Help of Bhagavad Gita As it is.

August 30, 2018

How to Overcome Laziness ? Motivation Ki Aag with the Help of Bhagavad Gita As it is.

दोस्तों,

आज के इस Blog में हम देखेंगे की आप किस तरह से अपने आलस को कैसे कम कर सकते हो और अपनी पूरी उर्जा अपने काम में लगा सकते हो |

दोस्तों, मेरा नाम है Amol और आप सभी का स्वागत करता हूँ मेरे Blog E-World Hub पर |
How to Overcome Laziness with the Help of Bhagavad Gita
How to Overcome Laziness with the Help of Bhagavad Gita
आज मेरा मन था आपसे कुछ Bhagavad Gita (भगवद गीता) की बाते शेयर करू | Bhagavad Gita क्या है? यह पुर्थ्वी के इतिहास में पहला ऐसा Motivational Seminar था जो भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को दिया था | अर्जुन बोलता है आपने भगवान् श्री कृष्ण को की मुझसे युद्ध नहीं होगा | में युद्ध जीता तो भी हारा और युद्ध हारा तो भी हारा, तो में युद्ध क्यों करू | अर्जुन बोलता है मेरे रोंगटे खड़े हो गए, मेरे आखों से आसू बह रहे है, अर्जुन ने अपना धनुष्य यानि गांढीव भी नीचे रख दिया, ऐसा घबराया हुआ अर्जुन, इतना टेंशन में था उसने decision लेने को मना कर दिया | देखिये अर्जुन का एक अपना युद्ध था, आपका, मेरा, doctor, lawyer, CA, Student, Teacher हम सबका एक आपना युद्ध होता है |


जितने भी ये Blog पढ़ रहे है ना, आपके भी जीवन में एक युद्ध है जिसमे indecision, जिसमे उस युद्ध को पूरी तरह ना जित पाना बड़ा dangerous है | देखिये ध्यान दीजिये, काम शुरू करने को काम करना नहीं कहते, काम की planning को भी काम करना नहीं कहते, काम करने को भी काम करना नहीं कहते, काम करते रहने को भी काम करना नहीं कहते, तो काम करना किसको कहते है ? काम ख़तम कर देने को काम करना कहते है | मेरी बात समझिये Complete Your Task |

कृष्ण अर्जुन को कहते है, ये पुत्र अर्जुन तुममे ये नुपुन्सुकता कहा से आयी ? तुमको ये शोभा नहीं देता | तुम्हारी ह्रुदय की जो दुर्बलता है इसको छोड़ो, हे अर्जुन उठो, इसको त्याग के खड़े हो जाओ |

ये जो काम चोर इंसान होते है ना, ये आलस्य को ही अपनी किस्मत मान बैठते है | ये जो बैठे रहते है ना, ऐसी ही बैठे रहते है ना, बैठे बैठे बोलते रहते है मेरी तो किस्मत ही ऐसी है, इधर एक हाथ में अंगूठी, इधर अंगूठी, उधर दुसरे हाथ में ३ अंगूठी | देखिये ध्यान दीजिये कृष्ण कहते है खड़े हो जाओ अर्जुन खड़े हो जाओ, ये जो तुम्हारी ह्रुदय की दुर्बलता है जो तुम decision नहीं ले रहे हो |

चाणक्य पंडित कहते है आलस में दरिद्रता का वास है | आलस करने में आलस करो, आलस मत करो |

लोग ना काम न करने के बहाने ढूंढते रहते है, में इसलिए नहीं कर सकता, इसलिए नहीं कर सकता, इसलिए नहीं कर सकता, काम न करके अगर बहाने ढूंढ सकते हो तो आप काम करने के भी तो बहाने ढूंढ सकते हो | मेरे/मेरी दोस्त के दादाजी की बहन की जीजा की जो लड़की थी ना उनकी मछली मर गयी बिचारी, बड़ी tragedy हो गयी, अरे काम ना करने के नहीं काम करने के बहाने ढूंढो, Strong Reason ढूंढो | कितनी बार भी गिरे, कितनी बार भी ठोकर लगे, आज भी जमाना इसी बात से खलता है, की ये आदमी इतनी ठोकर खाके भी सीधा कैसे चलता है | बड़ी जिंदगी में भी ठोकरे पड़ी मेरे को भी, बहोत ठोकरे पड़ी, ठोकर खाते हुए तो आप मुझे देख लोगे, ठहरे हुए नहीं देख पाओगे |

कृष्ण कहते है ये अर्जुन खड़े हो जाओ, जब भी में भगवद गीता पढता हुना ताकत आ जाती है मेरे अंदर, क्या कहते है कृष्ण अर्जुन से, देखिये कृष्ण ने सिर्फ अर्जुन को नहीं बोला, अर्जुन के माध्यम से मुझे, आपको और पुरे संसार को दिया है ये ज्ञान | अर्जुन को तो ५००० साल पहले दे दिया, अपको और मुझे देने को फिरसे दोबारा अवतार नहीं लेंगे | यही भगवद गीता आज ही जाकर खरीद लीजिये और पढ़िए इसे | अगर ऐसे ही Blog और आपको चाहिए तो हमारे वेबसाइट को अभी subscribe कीजिये | इस Blog को share कीजिये, देश को बता सकते है कि भगवद गीता केवल एक धार्मिक किताब नहीं है, ये एक powerful, motivational tool, एक जीवन जीने की कला इसको पहुंचाइए आस पास |

- तो आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की आप किस तरह से आलस को दूर करके अपने काम को अपने सपनो को पूरा कर सकते है | भगवद गीता को अभी जाके ख़रीदे आपको अपने सरे सवालों का जवाब मिल जायेगा | अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है में आपको उसका Solution दे दूंगा |

- आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये. 

- हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे eworldhub4u.com website को subscribe कीजिये. धन्यवाद.

How to choose Best and Unique YouTube Channel Name ? Don’t make these Mistakes Before You Creating YouTube Channel?

August 25, 2018
दोस्तों,

क्या आप भी मेरी तरह YouTube Channel (E-World Hub YouTube Channel) बनवाना चाहते हो? अपने YouTube Channel के लिए एक unique name और बढ़िया सा name कैसे choose करे या select करे | तो चलिए आज के इस blog में हम सीखते है |
दोस्तों सबसे पहले हमे ये देखना होगा की हमारा इंटरेस्ट किस catergories की videos में है | हमे कोनसा topic अच्छे से explain करने आता है या हमे उस topic के बारे में अच्छी खासी जानकारी है |

Videos Topic Categories की बात करे तो for example -

- Comedy or Funny Videos
- Technical Videos
- Motivational Videos
- Unboxing Videos
- Prank Videos
- Cooking Videos
- Vlogging
- Dancing, Singing Videos
- Roasting Videos
- Gaming Videos
- Online Teaching Videos
- News Videos
- Craft and Decoration Videos
- Mobile Review Videos etc

तो अपको सबसे पहले ये decide करना होगा की हम किस topic को लेकर videos बना सकते है | तो आप पहले अपना topic fix कीजिये की हाँ में इस टॉपिक पर videos बना सकता हूँ |

- तो चलिए मान लेते है की for example आपने/मैंने Technical Categories की videos बनाना choose किया |
- तो मुझे उस topic (technical) के related ही आपने youtube channel का नाम रखना होगा |
- तो हम ये कैसे पता करे की हमारे लिए कोनसा नाम अपने youtube channel के लिए best होगा ?

देखिये सबसे पहले अपने दिमाग में ये बसा लीजिये की कोई भी नाम आप choose करोगे तो ये आपके कंपनी के लिए होगा | youtube channel आप बना रहे हो यानी आप एक खुदकी कंपनी बना रहे हो जो आगे एक बहोत बड़ी कंपनी बन सकती है |

तो जितनी भी बड़ी कंपनियां है for example Google, YouTube, Facebook, Instagram, Twitter, Snapchat etc ये सबसे पहले तो unique नाम है यानि इनका मालिक एक ही है जिसने ये कंपनी बनायीं है | इस same नाम की कोई भी दूसरी कंपनी नहीं है ना ही कभी होगी |

तो इसी प्रकार से आपको भी एक uniique नाम choose करना होगा जो आज तक किसी ने नहीं लिया होगा और दूसरी मेंन बात ये है की अगर आप इस बड़ी कंपनी के नाम को देखते हो तो ये काफी short भी है और easy to pronouce करने आता है यानि की इनका नाम बोलते time काफी आसान लगता है | तो हमे भी इसी type का कोई नाम choose या select करना होगा |

जैसे अगर आप top indian youtube channels के नाम को देखा जाये for example
- BB Ki Vines
- Carryminati
- Amit Bhadana
- Technical Guruji
- FactTechz
- Seeken etc

तो ये भी सारे unique नाम है और short भी |

तो चलिए ये तो आप समझ गए होंगे की कैसा नाम choose करना है | अब सबके दिमाग में ये doubt आ गया होगा की हमे कैसे पता चलेगा की हमने जो नाम choose किया है वो unique है और वो नाम already किसी ने भी use नहीं किया है |

तो इसका solution बहोत ही आसान है | जैसा की मुझे Technical Channel बनवाना है उसके लिए unique नाम choose करना है | तो में सबसे पहले यह करूँगा की कुछ नाम की लिस्ट बनाऊंगा |

लिस्ट बनाने के बाद आपको क्या करना है ?

सबसे पहले आपको google website को open करना है | फिर search में create gmail account search करना है | फिर top result में create gmail account की link दिखेगी उसे click करना है | अब यहाँ पर आपको details fill करना है जैसे की first name, last name, choose email id etc.

suppose मानलो मैंने लिस्ट मेसे एक नाम choose किया MyTech4u, तो में अब यह करूँगा की first name में MyTech type करूँगा और last name में 4u type करूँगा | अब आति है E-mai id choose करने की बारी तो में वहा पर type करूंगा mytech4u@gmail.com ये लिखने के बाद अगर नीचे अगर लिखा हुआ आयेगा की this email id already taken यानि ये email id पहले ही किसी और ने लिया है तो आप इस नाम का email account नहीं बना सकते यानि ये MyTech4u नाम आप आपने channel के लिए नहीं ले सकते | आपको फिर कोई और नाम type करके देखना होगा |

अगर मानलो नीचे लिखा हुआ आता है की हाँ this email is available यानि आप वो email id का account बना सकते हो | अगर mytech4u@gmail.com email id का account create होता है, तो हाँ MyTech4u ये आपका unique youtube channel name होगा | इस नाम का आप youtube channel बना सकते हो | और यही नाम से आगे जाके आपकी बड़ी कंपनी बन सकती है |

और सबसे मेंन बात जब आपको ये unique नाम मिलता है तो आप तुरंत ही उस नाम से Website बना लेना | for example मैंने Youtube Channel name choose किया MyTech4u तो अपको website बनानी है MyTech4u.com या  MyTech4u.in कोई भी extension आप ले सकते हो but मेरा राय यह होगी की .com ही extension choose करे | आप को ये वेबसाइट domain फ्री नहीं मिलेगा आपको इसे purchase करना होगा या तो Godaddy.com se या फिर Namecheap.com किसी भी site से आप buy कर सकते है |

मेरा कहना यह है की जब भी आप Youtube channel बनावोगे तब उसी नाम से website भी बनवाना ताकि आप Blogging से भी पैसा कमा सके | दोनों ही platforms आपके लिए अच्छी है |

अगर आप नहीं जानते हो की Blogging क्या होती है ? Website कैसे बनाते है ? तो नीचे दी गए link को click कीजिये ताकि आप blogging करना भी सिख लोगे और उससे पैसा भी कमा सकोगे |

How to earn from Blogging ?

- तो आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की आप किस तरह से आप अपने Youtube Channel के लिए एक अच्छा सा और unique नाम choose कर सकते हो, ताकि आगे जाके आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो | अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है में आपको उसका Solution दे दूंगा |

- आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये.

- हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे eworldhub4u.com website को subscribe कीजिये. धन्यवाद.

Difference between Job Life vs. Business Life. Can I dropout from my engineering? Can I left my job? Can I start my own Startup or Business?

August 21, 2018

Difference between Job Life vs. Business Life.

दोस्तों,

आज में आपको बताने वाला हूँ difference between Job Life vs Business Life. क्या आप अपना college छोड़ना चाहते हो और अपना कोई Business करना चाहते हो? क्या आप अपना job छोड़ना चाहते हो? क्या आपमें भी वो बात है जो आप अपने dreams पुरे करने के लिए कुछ भी कर सकते हो ? क्या करना सही है ये मैं आज अपको इस blog में बताने वाला हूँ.
Difference between Job Life vs. Business Life.
Difference between Job Life vs. Business Life.
बहोत लोगों के मुझे facebook or instagram पर messages आते है की सर में इस job में हूँ, मुझे अपनी life पसंद नहीं है, मेरे को इसमें से बाहर निकलना है | सर में इस course में हूँ, ये field में degree कर रहा हूँ, मुझे इसमें से बाहर निकलना है | मेरे पास ऐसे सवालों का जवाब नहीं है क्योंकि तुम्हारी life तुम मेरे से अच्छी तरह से जानते हो | तो में आज अपको एक सवाल पूछना चाहता हूँ ताकि वो सवाल आप अपने आप से पुछो की तुम्हे इस सवाल का जवाब मिल जाये की क्या तुम्हे वही चीज continue करनी चाहिए की नहीं करनी चाहिए | अभी तुम क्या कर रहे हो की bich कर रहे हो, complain कर रहे हो, रोज अपने आप को फसा रहे हो, अपने माँ बाप का विश्वास तोड़ रहे हो, आपने दोस्तों को फसा रहे हो, हर दिन बस बाते कर रहे हो | actions कहा है? कही नहीं | तो यातो जहाँ हो वही पर खुशिया ढूंढो, या फिर चुप रहो | या तो वहां से बाहर निकलो और ख़ुशी अपनी बनाओ, खुद से ढूंढो या फिर खुद से बनाओ, वैसी टाइप की life कि जो तुम्हे चाहिए |

तो main सवाल से पहले एक छोटा सवाल में आपसे पूछना चाहता हूँ की, तुम लोगो की life में रोज क्या तुम्हारा environment और तुम्हारे life के circumstances तुम्हे direct कर रहे है | क्या तुम उसके मुताबिक जी रहे हो या फिर तुम खुद से जी रहे हो, या हर second खुद जो करते हो वो तुम्हारे consious mind से होता है | यह चीज का में अपको बहोत छोटासा और simple example देता हूँ, जब तुम रोज सुबह उठते हो सबसे पहले क्या करते हो? automatically तुम्हारा हाथ अपने phone की तरफ जाता है और phone को लेके देखता है और ये most praobably condition behaviour है तुम्हारे अंदर जो तुम रोज सुबह उठके execute करते हो | उसी तरीकेसे ये बहोत छोटा था और भी बड़ी चीजे होती है, जैसे एक ही टाइम पे रोज उठना, एक ही टाइम पे रोज नहाना, फिर वही रोड पे travel करना, फिर वही bike लेके job चले जाना या जो भी हो | तो वही जिस तरह आपकी लाइफ चल रही है वो direct कर रही है की तुम्हारे रोज के consious, physical actions क्या है |

तो में ये आपसे पूछना चाहता हूँ कि ये जो चीज़े हो रही है क्या ये आप खुद से कर रहे हो, अपने choice से या फिर तुम कर रहे हो क्योंकि तुम्हे करना पड रहा है | और तुम चाहते नहीं हो की तुम उस situation में हो जहा पर तुम्हे ये सभी चीजे करनी पड़ेगी | तो अगर तुम ये खुद से कर रहे हो very good ये blog को पढना यही बंद करदो, अगर ये situation ऐसी नहीं है, अगर तुम खुद से ये नहीं कर रहे है तो main सवाल अपने आप से पूछो की तुम्हे किस चीज की भूक है? क्या खाना चाहते हो? जिंदगी के अगले ५०-६० साल के लिए क्या तुम रोज दाल चावल खाना चाहते हो, वही जो society ने तुम्हे life बताई है की पैदा हुए, फिर school गए, फिर college गए, फिर job गए, फिर शादी करी, फिर bike खरीदी, फिर ऐसे ही life कटती गयी, फिर बूढ़े हुए, फिर एक दिन मर गए, वो जो time-line है, वही time-line follow करना चाहते हो और हर दिन उठके वही चीज करना चाहते हो, या तुम ऐसे इंसान हो जो एक दिन तंदूरी चिकन खाना चाहता है और एक दिन भूका भी रह जाये तो उसको फरक नहीं पड़ता, क्योंकि कल के दिन उसने तंदूरी चिकन खाया था और वो खुश है उसके लिए क्योंकि उसने अपनी मेहनत से खाया बल्कि ये नहीं की life ने उसकी तरफ तंदूरी चिकन फेका |

तो simple सवाल अपने आप से पुछो की अगले ५०-६० साल तुम दाल चावल खाने के लिए ready हो की नहीं हो | में ये नहीं कह रहा की उसमे कुछ गलत है | कुछ लोगो के लिए रोज दाल चावल खाना अच्छी बात है क्योंकि अगर वो नहीं खाते या कुछ और खाते तो उन्हें दस्त लग जाते या फिर उल्टिया करते, पता नहीं | लेकिन कुछ लोग होते है रोज उन्हें वो खाना पसंद नहीं है, क्योंकि उन्हें और चाहिए, variety चाहिए, और उसमे कुछ सही या गलत भी नहीं है, तुम्हे खुद पता होना चाहिए की तुम कोनसे type के इंसान हो | क्योंकि अभी तुम सबको बकवास कर रहे हो, complain कर रहे हो, मेरे को messages लिख रहे हो, पर तुम इस चीज के बारे में कुछ कर नहीं रहे हो |

एक time पे ये सवाल मैंने अपने आपसे भी किया था | में यहाँ पे आम इंसानोसे बात कर रहा हूँ, आम लड़कों से बात कर रहा हूँ, ना वो किसी बड़े बाप का बेटा है, नाही उसके पास बहोत सारा पैसा है, नाही वो हर चीज के साथ पैदा हुआ था | में उस इंसान के साथ बात कर रहा हूँ जिसको basically ये सब करना पड़े तो क्या वो fail होने के लिए ready है | जो और एक बहोत बड़ा सवाल है क्या तुम ready हो की अगर तुम ये life छोडो और ऐसी life बनाने की कोशिश करो की जहाँ पर तुम्हे घिसना पड़े, लेकिन क्योंकी तुम दाल चावल खाना नहीं चाहते, तुम ready हो कुछ भी face करने के लिए |

मैंने जब अपनी degree और मेरा जो काम जिस direction में जा रहा था, में उससे खुश नहीं था, जब मैंने खुदको ये सवाल पुछा था की मुझे रोज दाल चावल नहीं खाना था | तो मैंने ये चीज समझ ली थी की जब में खुद से कुछ करने की कोशीश करूँगा तो ये भी हो सकता है की मुझे एक दिन सड़क पे भी सोना पडे, ये भी हो सकता है की मुझे एक एक हफ्ता भूका सोना पड़े क्या फिर भी में ready हूँ वो काम करने के लिए, क्या उस time मेरी हिम्मत टूटेगी | सब लोगो के पास नहीं होता है ये, लेकिन सब लोग ये बना भी सकते है | और में यहाँ पे ये नहीं बोल रहा हूँ की ये वाली life अछि है और वो वाली life ज्यादा अच्छी है, वो decision तुम्हारा है लेने के लिए क्योंकि तुम्हे ज्यादा अच्छा पता है की तुम्हे क्या पसंद है | दाल चावल, या तंदूरी, या फिर एक दिन कुछ नहीं | क्योंकि ऐसा नहीं है की जब तुम अपनी life बनाने की किशिश करोगे तो सबकुछ आसान है, नहीं मेहनत का काम है, failures भी होंगे कुछ |

Can I dropout from my engineering? Can I left my job? 

जब मैंने भी start किया था तो कब में कमा रहा था और कभी नहीं कमा रहा था | पर जब में नहीं कमा रहा था तब भी मेरा जोश वही था, क्योंकि में खुश था | हर दिन जब में उठना चाहू उठू, जब phone देखना चाहू देखूं, जब video बनाना चाहू बनाऊ, और जो की मुझे पता था मेरे life का success इसके ऊपर depend करता है तब में और भी मोटिवेशन से करता हूँ | वो में हूँ जरुरी नहीं की तुम भी वही हो | तो जब ये तुम्हारे मन में सवाल आता है की छोडू या ना छोडू, job या फिर engineering या फिर course बदलू, या फिर खुदका business करू | आपने आप को पुछो की क्या आप सड़क पर सोने के लिए तैयार हो ? क्योंकि job में तुम्हे पता है की ऐसे ही तुम्हे job से निकाल नहीं सकते, वो safety है, ३ साल बाद तुम्हे promotion मिल जायेगा वैगरा वैगरा | कुछ लोगो के लिए वो life ठीक है, उनको direction मिले वो follow करने के लिए तैयार है | उसमे कुछ गलत नहीं है | कुछ लोग है, जो follow नहीं कर सकते, क्योंकि उनक अपना mindset, अपना will एक अलग type का होता है, और वो अपनी will और mindset को अपनी ही life में बनाना चाहते है |

क्या तुम वो हो जो सड़क पर सोने के लिए तैयार हो, भूका सोने के लिए तैयार हो कारन वो सबसे worst situation हो सकती है | लेकिन वो हो सकती है और जब वो हो तब रोना मत ये सब मैंने कहा था, या फिर लोगो ने कहा था follow your dream. Responsibility लो आपने actions के लिए और अपने अपको समझो ज्यादा अच्छी तरीके से, दोस्तों से ज्यादा बाते करना बंद करो, अपने माँ-बाप के साथ बाते करना बंद करो क्योंकि उनके साथ बाते करके कुछ नहीं होने वाला, time-pass कर रहे हो, मतलब they are not going to live your life for you. हाँ जब वो situation आयेगी ना की में ready हूँ भूका सोने को, या में ready हूँ सड़क पे सोने को | तुम्हे पता चल जायेगा की तुम में उतना दम है की तुम वो करने को तैयार हो, तो तुम में इतना भी दम है की जो तुम setout कर रहे हो करने के लिए जो अलग है सबसे की तुम वो असल में कर सकते हो, क्योंकि तुम खुदको दिखा रहे हो की हाँ मुझमे उतनी courage है की में ये ready हूँ ये consequences face करने के लिए, लेकिन क्योंकि में उस चीज के लिए ready हूँ, why don’t i use की वही mindset to make sure की वो कभी होही ना |

क्योंकि ऐसा होगा एक दो तिन साल तक होगा तुम्हारे दोस्त जायेंगे वही line में खड़े होंगे, वही interview के लिए, वही bike खरिदेंगे, वही सडी हुई arrange marrage करेंगे पता नहीं किसके साथ, और वही सब सारी चीजे होंगी और उन दो तिन सालो में तुम एक अकेले होंगे अपने ही धुन में, ठीक है | और वो लोग तुम्हारे बारे में बात कर रहे होंगे की ये बंदा कर क्या रहा है यार समझ नहीं आता, sympathy फेकेंगे तुम्हारी तरफ और तुम वहा पे सोच रहे होंगे की यार इनका तो सब चले जा रहा है और मेरा तो कुछ हुआ नहीं अभी तक, result के लिए तुम wait नहीं कर सकते | तुम या तो उनके बारे में सोचो या अपने काम के ऊपर focus करो, काम करो ताकि results आये |

आप ये सोचते बैठोगे की यार उनको तो Job लग गयी, promotion भी हो गया, २० हजार कमा रहा था अब ४० हजार कमा रहा है, मैंने तो अभी तक ५ हजार भी नहीं कमाने शुरू किये यार महीने के | ये जो खयाल है ना, ready हो जाओ की ये खयाल पक्का आने वाले है तुम्हे डराने के लिए, अगर तुम वो हो जो बोले की नहीं इन सब चीजो की भूक नहीं है, मुझे इस चीजो की भूक है की में रोज अपने type की जिंदगी जीयु |

 तो reality को face करो और decision लो, क्योंकि time जितना तुम लगाओगे ना, की यार एक job कर लेता हूँ थोडा पैसा इकट्ठा कर लेता हूँ फिर सोच लेता हूँ इसके बारे में या ये degree कर लेता हूँ already २ साल spend किये है 3rd year 4rth year ख़तम कर लेता हूँ final हो जाये फिर सोचता हूँ ये सब करने के लिए | आपने आप को झूट बोलना बंद करो, procastination करना बंद करो | वो २ साल तुम्हे degree तो मिल जाएगी पर जोश उतना ही कम हो जायेगा क्योंकि तुम उतना ही उस comfirt zone में घुसे जा रहे हो |

 तो आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की आप के लिए क्या करना अच्छा है और क्या नहीं | अगर आप को लगता है की हाँ में ये कर सकता हूँ तो आप वही कीजिये जो आपके लिए best है |

अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है, में आपको उसका Solution दे दूंगा |

आपको ये Blog पसंद आया तो आप आपने Friends को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये.

हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे eworldhub4u.com वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये. धन्यवाद

Best 5 ways to Earn Online in Part-Time & Full-Time. How to Earn Money Online without any Investment? 100% Guaranteed Income. Full-Time Career in Online Work From Home.

August 18, 2018

Best 5 ways to Earn Online in Part-Time & Full-Time.

दोस्तों,

आज के इस Blog में आपको बताने वाला हूं Online Earning के बारे में कि आप किस तरह से Online Internet के जरिये एक अछि खासी Earning कर सकते है चाहे वो part-time हो या फिर full-time.
Best 5 ways to Earn Online in Part-Time & Full-Time, Work From Home
Best 5 ways to Earn Online in Part-Time & Full-Time, Work From Home
जबसे India में Jio आया है internet plans की cost काफी कम हो चुकी है तो इसके कारन काफी सारे लोग online आ गये है और बहोत सारे लोग internet पे search कर रहे है की वो कैसे अपना Job, College, या फिर Business संभालके part-time में online से एक अछि खासी secondary source of income कर सकते है |

वैसे तो आप सभी लोग जानते होंगे की online earning करना possible है मगर आप सभी confused है की कहा कहा से आप Online Earning कर सकते है, कुछ ऐसी websites या कुछ ऐसे तरीके जो बिलकुल safe और genuine हो, किसी भी तरह का fraud ना हो, और जहा से १००% confirmed earning मिल सके या फिर आगे जाके as a full-time अपना career बना सके |

तो आज के इस ब्लॉग मे, मेंने आपको ऐसी ही ५ confirm earning देने वाले तरीको के बारे में बताया है जिनकी हेल्प से आप अच्छी खासी online earning कर सकते है | मुझे उम्मीद है, ये ब्लॉग आपको पसंद आएगा, और आप अपनी मेहनत से सिख सीखके अच्छी online earning कर पाएंगे | ऐसे ही और भी online earning के तरीके इस वेबसाइट पर बताता रहूँगा |

 दोस्तों सबसे पहले में आपका ये बताना जरुरी समझूंगा की कोई भी earning हो चाहे वो Online हो या फिर Offline हो, रातों रात आमिर बनाने वाला कोई भी techniqe ऐसा नहीं हुआ है आजतक जो आपको रातों रात सुबह उठे और करोडपति बना दे | अगर ऐसा होता है तो सिर्फ वो लौटरी में होता है, बाकि किसी भी तरह की कोई भी earning की में बात करू तो वो सभी मेहनत से आती है |

आप जितनी मेहनत करेंगे अपको उतना पैसा मिलेगा | तो सबसे पहले आपने दिमाग से ये बात निकाल दे की आज earning शुरू कर दी और १० दिन के अंदर अंदर आप को हजारों लाखों रूपये मिल जायेंगे | time लगेगा एक दिन वो भी आएगा जिस दिन आपको हजारों लाखों मिलेंगे, लेकिन आज वो दिन नहीं है | अगर मेहनत आप कर सकते है तो ही आप इस field में आये, अगर आप time spend कर सकते है तो ही इस field में आये, अगर आप इसे part-time में कर सकते है तो ही इस field में आये | आप starting से ही इसे आपना full-time मत दीजियेगा | आप इसे full-time मत दीजिये ये मेरी सलाह मान लीजिये तभी आपके लिए अच्छा है |

Top 5 Best Ways to Earn Money Online in Part-time 

१. Youtube (यूटूब) 

- youtube.com जीहाँ दोस्तों Youtube Website. Youtube से बहोत सारे लोग अच्छा खासा earning कमा रहे है और आप भी कमा सकते है अगर अपको videos बनाने में मजा आता हो और video के जरिये आप लोगो की help करना चाहते हो | अगर आपका एक बड़ा youtube चैनल है और हजारों लाखों subscribers है, और आपके videos को अच्छे खासे views मिलते है तो | youtube जो है वो हर video के ऊपर जो advertise show होता है उस add का पैसा आपको देता है | Google Adsence देता है basically पैसा |

 - Google Adsence एक advertising publising company है, जो आपके Videos पर Views आते है उसके according उनपे कम या ज्यादा अच्छे या कम rates के adds publish या show करती है, उसमेसे जो earning मिलती है एक हिस्सा youtube रखता है और एक हिस्सा आपको मिलता है | ये earning का अच्छा तरीका है but ये तभी अच्छा है जब आपका बड़ा चैनल हो, ज्यादा subscribers हो, और videos को ज्यादा views आते हो | तभी आप youtube से ठीक ठाक earning कर सकते है | starting में आपको time लगेगा पर जब धीरे धीरे आपके subscribers बढ़ेंगे, लाखों में views आने लगेंगे, लाखों में subscribers बढ़ेंगे तो आप इस youtube को अपना full-time career बना सकते हो |

- अगर आपको videos बनाने आते है, अगर आप videos बना सकते है चाहे वो कोई भी topic पर हो, चाहे वो technical videos हो, चाहे वो entertainment videos हो, चाहे वो normal vlogs हो, चाहे आप और किसी चीज का explain कर सकते हो, चाहे cooking videos हो, आप किसी भी topic पर videos बनाइये, अगर आप अपना interest रखते है, आप दुनिया को दिखाए उन videos को, अगर videos अच्छी हो तो लोग पसंद करेंगे, लोग subscribe करेंगे, लोग देखेंगे आपकी videos को और फिर उससे आपको earning होगी | तो YouTube हो गया एक तरीका |

२. Affiliate Marketing (आफीलीयेट मार्केटिंग) 

- दूसरा तरीका है दोस्तों affiliate marketing. Affiliate Marketing का मतलब ये है की flipcart, amazon, snapdeal इन जैसी जीतनी भी online shopping websites होती है सभी websites में एक affiliate program होता है | इस program में यह होता है की आप किसी को refer करते है अपने दोस्त को, घरवालों को, या किसी भी आदमी को आप refer करते हो की for example ये मोबाइल लेना है आपको और ये लेलो अगर वो आदमी आपके generated affiliate link से वो खरीद लेता है तो आपको २%, ४% या जितना भी है १०%, १२% उतना कमीशन आपको मिलता है | इससे आप अच्छी खासी earning कर सकते हो |

- तो ये भी अच्छा तरीका है की आप affiliate member बन जाओ amazon, flipcart, snapdeal इन जैसी websites का और आप वहा से लोगों को shopping करवाइये आगर आपके पासमे एक अच्छा platform है, आपकी website hai या आपका youtube channel है, facebook page है तो आपके पास audience पहलेसे ही बहोत सारी है तो उसका फायदा उठाइये और आप उनसे आराम से shopping करवाके आप अच्छा खासा earning कर सकते है |

३. Online Freelancing Websites 

- for example upwork.com, fiverr.com etc. ये ऐसी websites है जहा पे आप कोई भी service provide कर सकते हो | अगर आपको कोई भी extra काम करने आता है जैसे की logo design करना, videos का intro outro बनाना, video की editing करना, website को design करना, कोई article लिखना, poster बनाना, chart बनाना, data को compile करके report बनाना, इस टाइप का काम जो की online करना possible है, आपने client को दे पाना आसान है तो आप ये सब जानते है तो आप इन websites पर जाके account बनाईये, वहा पर आपको minimum जो payment है वो होता है ५ डॉलर्स का, आप कोई भी आपनी service choose कर सकते है और जैसे ही कोई customer आयेगा और देखेगा की हाँ मुझे ये service चाहिए और में ये request करता हूँ इस service provider को |

- तो वो आपसे request भेजेगा और आप उसे जो चाहिए वो बनाके दे दीजिये, २-३ दिन का time होता है और उसके बादमे ये websites आपको अपना कुछ comission काटके आपको ५ डॉलर्स आपको पुरे ही मिल जाते है | आपको जितना ज्यादा experience होगा उतना आपका payment बढ़ता जायेगा |

४. Website or Blog 

- दोस्तों अगर आपके पास website है या blog है तो बहुत अच्छी बात है | आप अपनी website पर advertise show कर सकते है | आप अपने website पर affiliate marketing के लिंक दे सकते है | अगर आपके पास नहीं है तो आप Blogger.com पर अपना फ्री में blog बनाकर आप उसमे आपना knowledge लोगो के साथ शेयर कर सकते है |

- जैसा की आप अभी मेरा ये ब्लॉग पढ़ रहे हो | या फिर आप godaddy या किसी भी domain purchase sites से एक अच्छा domain name खरीद सकते हो like eworldhub4u.com और इसे blogger को link कर सकते हो | यहाँ पर भी google adsence approve करके आप अपनी blog या website पर advertise लगा के अच्छी खासी earning कर सकते हो | जैसे ही धीरे धीरे आपके blog पर traffic बढ़ने लगेगी यानि ज्यादा visitors आने लगेंगे तो जब भी वो adds पर click करेंगे तो उससे आपको earning होगी | और आप आगे जाके इसे अपना full-time भी career बना सकते हो |

५. Short Links 

- दोस्तों आप short link से भी पैसा कमा सकते है | short links क्या होती है? आपने अक्सर देखा होगा बहोत से users जब links को पोस्ट करते है तो उसको छोटा करके पोस्ट करते है like bit.ly/ कुछ आगे लिंक होता है, बहोत छोटासा लिंक होता है | normally जो website का link होता है वो बहोत बड़ा होता है तो उसे कम करने के लिए short link का use होता है | for example goo.gl है, तो ये तो है फ्री वाले तो इससे आपको पैसा नहीं मिलता है पर ये फ़ास्ट है users को इससे कोई भी प्रॉब्लम नहीं है |

- पर कुछ ऐसी websites है जैसी की bit.ly, adf.ly, shorte.st अगर आप इन websites से link short करते हो तो जब कोई user उस link को click करेगा तो पहले advertise page पर जायेगा और फिर वहा से add skip करने के बाद main page पर जायेगा | तो उस add का पैसा कंपनी देती है | अगर आप facebok पर लिंक पोस्ट करते हो, या अपनी website पर, या फिर youtube video के description में short link करके पोस्ट करते हो तो आप अच्छी खासी earning कर सकते हो | मेरा recommendation यह है की आप ज्यादा उसे मत करो वरना आपके users इससे ज्यादा परेशान भी हो सकते है |

तो दोस्तों ये थे कुछ Top ५ best online earning sources जिससे आप चाहे part-time हो या फिर आगे जेक full-time अपना career बना सकते है, और अच्छी खासी earning कर सकते है | ऐसे और भी दुसरे तरीके है जिससे आप earning कर सकते हो उसके बारे में अगले blog में आपके साथ शेयर करता रहूंगा | तो आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की आप किस तरह से online earning कर सकते है और आगे जाके इसे अपना full-time career भी बना सकते है |

अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है में आपको उसका Solution दे दूंगा | आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये.

 हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे EWorldHub4u.com वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये. धन्यवाद.

What is Actual Freedom? When to celebrate Happy Independence Day? Which Punishment is best for Rapist?

August 15, 2018

What is the Actual Freedom? When to celebrate Happy Independence Day? 

दोस्तों,

आप सभीका स्वागत करता हूँ हमारे E-World Hub Blog पे |

दोस्तों आज हम celebrate कर रहे है हमारा 72 Independence Day. आप सभी को मेरी तरफ से आप सभी को independence Day की बहोत सारी बधाइयाँ |
What is Freedom - Happy Independence Day - Best Punishment for Rapist By Akash Kokane
What is Actual Freedom ? When to celebrate Happy Independence Day ?
तो क्या आज भी हम पूरी तरीकेसे आझाद है ? यहाँ पर ऐसी बहोत सी चीजें है जिनसे हमे दूर रहना है ताकि हम हमारे देश को आगे बढ़ा सके |

हमे आझादी चाहिए उन लोगों से जो हर जगह जाके Negativity फैलाते है |

हमे आझादी चाहिए Corruption से, Rapist से और उन ४ लोगों से जिनका डर दिखाकर हमारे घरवाले कहते है कि ये काम मत करो, वो काम मत करों, ४ लोग क्या कहेंगे, कैसे कहेंगे |

और हर वो एक चीज से जो देश को तोड़ती है और आगे बढ़ने से रोकती है |

क्या नहीं है आज हमारे पास, सबकुछ है हमारे पास लेकिन फिर भी हमारी देश की गिनती बीछ्ड़े हुए देशों में की जाती है |

कारन ३ 

 १. पहले वो लोग जो आपना काम ईमानदारी से नहीं करते |

२. दुसरे वो लोग जो ईमानदारी से काम करने वालों को रोकते है |

३. तीसरे वो लोग जो अपनी Postition और अपने अधिकारों का गलत फायदा उठाते है |

हर गैर क़ानूनी काम करने वाला इंसान कानून से बचने के लिए या तो चमचागिरी करता है, गुंडागिरी करता है, या फिर अपनी नाजायज कमाईका थोडासा हिस्सा देकर खुले आम घूमता है |

एक चपरासी से लेकर ऊपर तक सब Corrupt हो चुके है | I’m sorry to say this but that’s a truth. इन सरे अफसरों के खिलाफ हजारों फायली दर्ज की जाती है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता | बस फायली बनाकर कोने में दबादी जाती है |

आज आझादी की बात है, वतन की बात है, महोब्बत की बात है, आखिर वतन है क्या ? आझादी क्या है ? देश क्या है ? देशभक्ति क्या है ? १५ अगस्त सन १९४७ सभी को याद है | आखिर आझादी मिली कैसे, क्या खैरात थी ? भिक थी ? छिनी थी ? कमायी थी | क्या आझादी का सही उपयोग हो रहा है |

Actually, a value in the freedom which has been given or which has been earned by us. 

मेरी सबसे बड़ी ताकत क्या है की में इस देश में पैदा हुआ हूँ | आखिर आझादी है क्या ? एक एहसास है, एक Confidence है | आझादी क्या बन चुकी है, क्या चंद आमिरों के घोटाले के लिए आझादी मिली थी ? अझादी क्या है ? ये सवाल बड़ा है |

चंद लिकिरों के अंदर रहकर शेर बनना या किसी मजबूर के ऊपर हाथ उठाना क्या ये आझादी है ? या देश के नाम पर दंगे फसाद करते हुए अपने देश के संपत्ति को फूक देना या दंगे करते हुए गरीबों को मारना क्या ये आझादी है ? महिलाओं का, माँ बेटियों का बलात्कार करना क्या ये आझादी है ? क्या इसीलिए क्रांतिकारी वीरों न आपना लहू बहाया था ? आखिर आझादी क्या है इसे अपने आपसे पूछना जरुरी है | आझादी का दुरुपयोग मत करो बल्कि इसकी इज्जत करो |

देशभक्ति क्या है जो भी अपना काम करते हो उसमे इमानदारी से रहो | आप दो दिन के देशभक्त फिरसे पैदा होंगे, इनकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय चिल्लायेंगे, अपनी Facebook, Whatsapp, Instagram Status Change करेंगे | FB, Whatsapp DP Change करेंगे, Insta पे photo share करेंगे और फिर शराब पीकर जमीन के ऊपर फेक देंगे | मेरे दोस्तों, मेरे यारो, मेरे भाई और बहनों आझादी खतरे में है हात जोड़कर आपसे विनंती करता हूँ बचालो आझादी को, बहोत मुश्किल से मिली है ये आझादी बहोत मुश्किल से |

बहोत से लोगो ने आपना लहू बहाया था, बहोत से लोगो ने अपनी कुर्बानिय दी है और आज भी दे रहे है | एक बात याद रखिये आप चन्द्रगुप्त मौर्या हो या चाहे अशोक हो या चाहे राजा भरत हो इन सभीने एक बात कही थी आपने शास्त्रों में भी लिखा गया है | जिस भी राष्ट्र में महिलाओंका सम्मान नहीं होता और उस राष्ट्र के शिपयियों का सम्मान नहीं होता उस राष्ट्र का पतंग होगा |

तो इसका solution क्या है ? and thats my responsibility even give atleast my solution, what i think ?

मेरे हिसाब से भारत में ३ ऐसी चीज़ हो जायें फिर होगी आझादी | That it will be a wonderful day to enjoy and celebrate this independence day.

१. मेरे हिसाब से पहला Solution 
  
    - Every women should be trained & survival techticts यार उन्हें kungfu या martial art वैगरा ये मत सिखाओ ये कुछ भी काम का नहीं आनेवाले | बल्कि कम से कम ये सिखाओ की उनको सही वक्त पर ना कब कहेना है | ये होगया पहला Solution.

२. दूसरा Solution 

   - उनको ये ट्रेन करो के that she should be proud of being a woman. उसको गर्व महसूस कराओ के वो एक स्त्री है और पुरे तरीकेसे आझाद है |

३. तीसरा Solution 

  - तीसरा Solution ये सबसे important है | अगर सीर में दर्द हो तो दवाई सीर की देते है, हाथ में दर्द है तो दवाई हाथ की देते है, पैरों में दर्द है तो दवाई पैरों की देते है, बलात्कारियों को कहा पे दर्द है “जहाँ दर्द है वो काट दो” |

  - एक ऐसा संविधान होना चाहिए कि publically अगर रेप किया है तो उसका मेंन पार्ट काट दो | तब समझ आएगा की असली दर्द क्या होता है क्योंकि उस महिला को पूरी जिंदगी के लिए दर्द दिया है |

  - राष्ट्रद्रोही और बलात्कारियों को या तो चौकट पे खड़ा करके या तो गोली मारदो या फिर ऐसी चीज काटो की जिंदगी भर रूह कांप उठे दूसरों की |

आपको Independence Day कब मानना चाहिए when you respect every woman, when you respect every old citizen, when you respect every child और वो लोग जो कमजोर है आपसे ताकतवरों की तो सब करते है | महान तब बनाएगा अपको इस देश को जब आप कमजोरों की इज्जत करोगे | जब हम किसी की मदद कर पाएंगे तब हमे भारतीय कहलाने का हक़ है | तो याद रखिये देश की इज्जत कीजिये, माँ बाप की इज्जत कीजिये, इस तिरंगे की इज्जत किजिए | ये Request नहीं है, You have to be respect this line. आझादी मिली नहीं है, छिनी है |

हर उस शहीद को नमन, हर उस माँ के बेटे को नमन जो इस देश की मिटटी के लिए कुछ कर रहा है |

जय हिंद | वंदे मातरम |

यार मुझे एक बात समाज में नहीं आयी | २६ जनवरी और १५ अगस्त को T.V पर ना भारत और पाकिस्तान की लढाई वाली फिल्मे दिखाई जाती है | अरे भाई आझाद तो हम अंग्रजों से हुए थे |

तो आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की सही में आझादी का मतलब क्या है | हमारा देश के लिए क्या योगदान है | अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है |

आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये.

हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये. धन्यवाद.

What is A-B-C Success System in Network Marketing? Why Naswiz Network Marketing?

August 13, 2018

What is A-B-C Success System in Network Marketing? Why Naswiz Network Marketing?

दोस्तों,

व्यवसाय प्रणाली (System) नेटवर्क व्यवसाय में सफलता पाने का सबसे अच्छा सरल रास्ता (Short Cut) है |
What is A-B-C Success System in Network Marketing? Why Naswiz Network Marketing?
What is A-B-C Success System in Network Marketing? Why Naswiz Network Marketing?
व्यवसाय प्रणाली (System) का उदेश्य सफल लोगों की सफलता को आपके नेटवर्क के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है |

A = व्यवसाय प्रस्तुती

B = आप

C = अतिथी

A-B-C व्यवस्था योजना को ठीक से समझे | यह योजना सालोकी तलाश और निरंतर अभ्यास से बनायी गयी है |

इस प्रणाली का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग “Weekly Seminars” तथा Business Education Programme.

A-B-C System 

१. किसी भी Network Markting फॅमिली में जुड़ने के बाद सफलता तक पहुँचने के लिये यह प्रणाली सबसे ज्यादा लाभदायक पाई गयी है |

२. सेमिनार में आप खुद और आपके नेटवर्क के ज्यादा से ज्यादा सदस्यों का सेमिनार में उत्साहपूर्वक शामिल होना बहुत जरुरी है |

३. सेमिनार के दिन आप और आपका नेटवर्क सभागृह तक समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है | सेमिनार के वक्त आपका सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य तथा Dress Code बहुत जरुरी है |

४. हर एक सेमिनार आपकी सफलता की और एक सीढ़ी है इसलिए हर सेमिनार में आपके साथ कमसे कम एक नया अतिथि लाना जरुरी है |

५. आपका अतिथि सभागृह तक समय पर पहुंचना अनिवार्य है | आपने अतिथि को उचित स्थान पर खुद जाकर बिठाना तथा सेमिनार के नियमों के बारे में अवगत करना आपकी जिम्मेदारी है | ध्यान रखिये ये सभी चीज़े आपको एक सफल व्यवसायी बनाने में लाभदायी होगी |

६. सेमिनार ख़त्म होने के बाद आप अपने सभागृह में मौजूद सफल व्यक्तियों से मिलाकर परिचय करवाईये |

७. सेमिनार ख़त्म होने के बाद आपने Senior से मिलकर उनको आपके Performance से अवगत कराईये उदा.

     १. No. of Guests

     २. No. of Registration forms Submitted and Remarks.

८. हर एक सेमिनार आपके गेस्ट के साथ बैठकर बार-बार सुनना आपको लखपति बनाने में सहायता करेगा | सेमिनार के दौरान उचित जगहों पर उत्स्फुर्त तरीके से तालिंयाँ बजाना एक उत्साहित माहौल का निर्माण करता है | जब आप बार-बार सेमिनार को सुनेंगे तो हर बार एक नई चीज़ के बारे में आपका ज्ञान दृढ़ हो जायेगा |

९. जब भी संभाव्य ग्राहक को सफल व्यक्तियों से मिलाये तो इस बात का ध्यान रखिये की आप उस सफल व्यक्ति के बारे में अतिथि को ज्यादा से ज्यादा बताने की कोशिश करे | इसके परिणाम स्वरूप संभाव्य ग्राहक उस व्यक्ति की सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनता है और जुड़ने का निर्णय लेता है |

१०. जिस तरह हम किसी भी नोकरी में गंभीरता पूर्वक प्रतिदिन जाते है उसी तरह हमे सारे कार्यक्रमों को उपस्थित रहना सबसे जरुरी बात है |

११. जिस तरह हम भगवान को देख नहीं सकते, पर उनकी शक्ति में विश्वास करते है, उसी तरह अगर हम उतनाही विश्वास और भरोसा A-B-C System पर करते है तो यक़ीनन यह System आपको कभि असफल नहीं होने देगा |

१२. प्रस्तुति के पहले प्रस्तुत कर्ता के बारे में अतिथी को जरुर बताये और उनकी प्रसंशा करे | अगर हो सके अपने अतिथी को निर्णय प्रक्रिया के बाद प्रस्तुत कर्ता से जरुर मिलाये |

१३. A-B-C System के और अपने नेटवर्क के बारे में हमेशा गर्व और अभिमान से बोले |

१४. प्रस्तुति के समय व्यवस्थापकोसे सुमधुर व्यव्हार करे, अगर आप व्यवस्थापन संघ में जाना चाहते है तो उनसे बात करे |

१५. Weekly Pay Out Closing हर हफ्ते होता है, इस बात को ध्यान में रखकर हर हफ्ते का नियोजन करे |

Inspire Yourself 

- परिश्रम बुद्धि को पीछे छोड़ता है अगर बुद्धि परिश्रम न करे |

- कोई भी कठिन कार्य असंभव नहीं होता, कठिन कार्यों के लिये थोड़ी ज्यादा मेहनत लगती है |

- “अभी कुछ नहीं हो रहा है”, का मतलब कभि कुछ नहीं होगा ऐसा नहीं है |

- आप या तो पैसे कमा सकते है या फिर बहाने दे सकते है एक ही वक्त आप दोनों चीज़े नहीं कर सकते |

- विश्वास करे, कोई भी कार्य करने में जिन चीजों की जरुरत है वो आपके अंदर छिपी है |

WHY NASWIZ ? 

१. The only concept which you can promote without Fear. एकमेव नेटवर्क कंपनी जो आप बेझिझक होकर गर्व के साथ किसी भी आयु के व्यक्ति को बता सकते है |

२. १००% value for money.

३. विश्वसनीय, तप्तर, मजबूत अनुभव शील, अनूठी कार्यकुशल और हर कसौटी पर खरी उतरी व्यवस्थापन प्रणाली |

४. एकमेव नेटवर्क कंपनी है जो तुरंत अगले सप्ताह में उस सप्ताह के काम पर आय देता है |

५. एक ऐसा संघठन जिससे नेटवर्क उद्योग को सामाजिक स्तर पर लोगों की नजर में भी ऊँचा उठाया | समाज के विभिन्न स्तरों से ज्यादा लोगों को इस व्यवसाय की और आकर्षित करके इस व्यवसाय की ताकत के बारे में अवगत कराया |

६. One of the best support system of all time ( A B C System )

७. Regularly adding new and value based products to give value for money.

८. एक मात्र नेटवर्किंग सिस्टम जो आपकी जिंदगी में अरथिक, सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ साथ आतंरिक समाधान भी देता है जो शायद ही किसी दुसरे नेटवर्किंग कंपनी में अपको प्राप्त हो |

मेरे पुरे व्यावसायिक अनुभव में इतने सारे अच्छे गुणों का सही संतुलन मैंने और कही नहीं पाया है |

सब से महत्वपूर्ण बात जो आप मान ले की, यदि आप ने इसे चुन लिया है, तो हम सब मिलकर एक बड़े और सफल नेटवर्क का निर्माण अवश्य करेंगे | 

हम और आप मिलकर सफलता का रास्ता खोज लेंगे या फिर खुद बनायेंगे |

Motivated Quotes

- गलतियाँ पुल के नीचे से गुजर चुके पानी की तरह होनी चाहिए, जो फिर कभी उसी पूल के नीचे से होकर नहीं गुजरे |

- हर असफलता आनेवाली सफलता के लिए एक सीढ़ी है |

- कठिन लोगों साथ मेहनत करने की जगह सरल लोगों के साथ कठिन मेहनत करें |

- अगर गलतियाँ से हम सीख सकें, तो गलतीसे हुई हानि एक फायदेमंद निवेश है |

- लोग इस बात का खयाल नहीं करना चाहते कि आप कितना जानते हैं, बल्कि लोग यह जानना चाहते है कि आप उनका कितना खयाल करते है |

तो आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की A-B-C System क्या है और इसका Network Marketing Business में कितना महत्व है, अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है में अपको उसका Solution दे दूंगा |

- आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये.

- हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये. धन्यवाद.

Why Education & Motivation is very important in Network Marketing?

August 12, 2018

Why Education & Motivation is very important in Network Marketing?


दोस्तों,

आज में अपको बतानेवाला हूँ Education और Motivation Network Marketing Business में इतना महत्वपूर्ण क्यों है |

१. जैसे कि पहले भी बताया जा चूका है कि निरंतर शिक्षाही एक बहुत अच्छे नेटवर्क निर्माण करने का सबसे अच्छा माध्यम है | में दोहराता हू कि आपका बढ़ता हुआ ज्ञान आपका आत्मविश्वास बढाता है |

२. आपने हर दिन आज नया क्या किया इसकी टिप्पणी बनाईये और पहली टिप्पणियोको बार-बार पढ़े |

३. अपने नेटवर्क के हर एक सदस्यको प्रशिक्षित और उत्साहित करे |

४. शिक्षा और प्रेरणा आपके नेटवर्क के लिये प्राणवायु का काम करती है |
Why Education & Motivation is very important in Network Marketing?
Why Education & Motivation is very important in Network Marketing?

Why Networking 

१. B/I (Business/Investor) स्तर में जाने का सामान्य लोगों के लिये इकलौता तरीका |

२. Leveraging Income

३. आर्थिक स्वतंत्रता अतिरिक्त आमदनी |

४. आपका खुद का (Business) व्यवसाय |

५. ज्यादा खाली समय |

६. व्यक्तिव विकास |

७. दूसरों की सहायता करना |

८. नये लोगों से मिलना |

९. जल्द सेवा निवृत्त होना |

१०. मन की शांति पाना |

११. समूह (Team) में काम करने का आनंद उठाना |

१२. जिंदगी में जीने की रफ़्तार बढ़ाना |

Inspire Yourself 

- आसन होने से पहले हर काम कठिन होता है |

- आदमी के पास कोई भी काम करने के आम तौर पर दो कारण होते है
   पहला कारण वह जो कहने सुनने में अच्छा लगता है, और दूसरा असली कारण |

- आपके रास्ते में पहले से बहोत सी बाधाए है | खुद और एक बाधा ना बने |

- जब आप छोड़ना चाहे, याद करे आपने शुरुवात क्यों कि थी?

- नहीं, आप अभी पुरे थके नहीं है, आप सांस ले सकते है
   उठिए और काम पर लग जाए |

- “अभी कुछ नहीं हो रहा है”, का मतलब कभी कुछ नही होगा ऐसा नहीं है |

Motivated Quotes 

- गलतियाँ पुल के नीचे से गुजर चुके पानी की तरह होनी चाहिए,
   जो फिर कभी उसी पूल के नीचे से होकर नहीं गुजरे |

- हर असफलता आनेवाली सफलता के लिए एक सीढ़ी है |

- कठिन लोगों साथ मेहनत करने की जगह सरल लोगों के साथ कठिन मेहनत करें |

- अगर गलतियाँ से हम सीख सकें, तो गलतीसे हुई हानि एक फायदेमंद निवेश है |

- लोग इस बात का खयाल नहीं करना चाहते कि आप कितना जानते हैं,
  बल्कि लोग यह जानना चाहते है कि आप उनका कितना खयाल करते है |

- पहिये का अविष्कार दूबारा करने की कोशिश न करे |

- जो जरुरी है उससे शुरू करे,
  फिर जो मुमकिन है वह करे,
  और आप अचानक पाएँगे कि आप नामुमकिन काम भी करने लगे है |

- जिस समय एक व्यक्ति खुद को कमजोर समझता है और रुक जाता है,
  उसी समय दूसरा व्यक्ति गलतियाँ कर के सीखता है और आगे बढ़ जाता है |

- इतिहास बताता है कि
  बड़े-बड़े विजेताओं को भी जीत से पहले आत्यंतिक
  बाधाओं का सामना करना पड़ा था |
  उन्हें जीत इसलिए मिली
  कि वो अपनी असफलताओं से मायूस नहीं हुए |

- अगर आप दो चुहोंके पीछे दौडोगे,
  तो यकिनन दोनों भाग जायेंगे |

- यदि जरुरत हो तो एक बड़ा कदम बढाने से न डरें,
  क्यों कि एक नाहर को दो छोटे कदमो में पार नहीं कर सकते |

तो आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की Education और Motivation Network Marketing Business में कितना महत्वपूर्ण है, अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है में अपको उसका Solution दे दूंगा |

आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये.

हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये. धन्यवाद.

About Us

E-World Hub

Hey Guy's 👬👭👬👭👬👭 😘😍😎 👉Welcome to Our E-World Hub Official Website. 🎬🎤💿💻🎧💼🏆 👉Our Official E-W🌍rld Hub 💾 Website Contains Entertainment and Education Information and Videos around the world. Which Helps You to Entertain, Educate, Learn New Things and Provide the Best Information of World....✏





Copyright ©2018

E-World Hub By Amol Bhawar