⭐️ WELCOME To E-WORLD HUB ⭐️

Best 5 ways to Earn Online in Part-Time & Full-Time. How to Earn Money Online without any Investment? 100% Guaranteed Income. Full-Time Career in Online Work From Home.

Best 5 ways to Earn Online in Part-Time & Full-Time.

दोस्तों,

आज के इस Blog में आपको बताने वाला हूं Online Earning के बारे में कि आप किस तरह से Online Internet के जरिये एक अछि खासी Earning कर सकते है चाहे वो part-time हो या फिर full-time.
Best 5 ways to Earn Online in Part-Time & Full-Time, Work From Home
Best 5 ways to Earn Online in Part-Time & Full-Time, Work From Home
जबसे India में Jio आया है internet plans की cost काफी कम हो चुकी है तो इसके कारन काफी सारे लोग online आ गये है और बहोत सारे लोग internet पे search कर रहे है की वो कैसे अपना Job, College, या फिर Business संभालके part-time में online से एक अछि खासी secondary source of income कर सकते है |

वैसे तो आप सभी लोग जानते होंगे की online earning करना possible है मगर आप सभी confused है की कहा कहा से आप Online Earning कर सकते है, कुछ ऐसी websites या कुछ ऐसे तरीके जो बिलकुल safe और genuine हो, किसी भी तरह का fraud ना हो, और जहा से १००% confirmed earning मिल सके या फिर आगे जाके as a full-time अपना career बना सके |

तो आज के इस ब्लॉग मे, मेंने आपको ऐसी ही ५ confirm earning देने वाले तरीको के बारे में बताया है जिनकी हेल्प से आप अच्छी खासी online earning कर सकते है | मुझे उम्मीद है, ये ब्लॉग आपको पसंद आएगा, और आप अपनी मेहनत से सिख सीखके अच्छी online earning कर पाएंगे | ऐसे ही और भी online earning के तरीके इस वेबसाइट पर बताता रहूँगा |

 दोस्तों सबसे पहले में आपका ये बताना जरुरी समझूंगा की कोई भी earning हो चाहे वो Online हो या फिर Offline हो, रातों रात आमिर बनाने वाला कोई भी techniqe ऐसा नहीं हुआ है आजतक जो आपको रातों रात सुबह उठे और करोडपति बना दे | अगर ऐसा होता है तो सिर्फ वो लौटरी में होता है, बाकि किसी भी तरह की कोई भी earning की में बात करू तो वो सभी मेहनत से आती है |

आप जितनी मेहनत करेंगे अपको उतना पैसा मिलेगा | तो सबसे पहले आपने दिमाग से ये बात निकाल दे की आज earning शुरू कर दी और १० दिन के अंदर अंदर आप को हजारों लाखों रूपये मिल जायेंगे | time लगेगा एक दिन वो भी आएगा जिस दिन आपको हजारों लाखों मिलेंगे, लेकिन आज वो दिन नहीं है | अगर मेहनत आप कर सकते है तो ही आप इस field में आये, अगर आप time spend कर सकते है तो ही इस field में आये, अगर आप इसे part-time में कर सकते है तो ही इस field में आये | आप starting से ही इसे आपना full-time मत दीजियेगा | आप इसे full-time मत दीजिये ये मेरी सलाह मान लीजिये तभी आपके लिए अच्छा है |

Top 5 Best Ways to Earn Money Online in Part-time 

१. Youtube (यूटूब) 

- youtube.com जीहाँ दोस्तों Youtube Website. Youtube से बहोत सारे लोग अच्छा खासा earning कमा रहे है और आप भी कमा सकते है अगर अपको videos बनाने में मजा आता हो और video के जरिये आप लोगो की help करना चाहते हो | अगर आपका एक बड़ा youtube चैनल है और हजारों लाखों subscribers है, और आपके videos को अच्छे खासे views मिलते है तो | youtube जो है वो हर video के ऊपर जो advertise show होता है उस add का पैसा आपको देता है | Google Adsence देता है basically पैसा |

 - Google Adsence एक advertising publising company है, जो आपके Videos पर Views आते है उसके according उनपे कम या ज्यादा अच्छे या कम rates के adds publish या show करती है, उसमेसे जो earning मिलती है एक हिस्सा youtube रखता है और एक हिस्सा आपको मिलता है | ये earning का अच्छा तरीका है but ये तभी अच्छा है जब आपका बड़ा चैनल हो, ज्यादा subscribers हो, और videos को ज्यादा views आते हो | तभी आप youtube से ठीक ठाक earning कर सकते है | starting में आपको time लगेगा पर जब धीरे धीरे आपके subscribers बढ़ेंगे, लाखों में views आने लगेंगे, लाखों में subscribers बढ़ेंगे तो आप इस youtube को अपना full-time career बना सकते हो |

- अगर आपको videos बनाने आते है, अगर आप videos बना सकते है चाहे वो कोई भी topic पर हो, चाहे वो technical videos हो, चाहे वो entertainment videos हो, चाहे वो normal vlogs हो, चाहे आप और किसी चीज का explain कर सकते हो, चाहे cooking videos हो, आप किसी भी topic पर videos बनाइये, अगर आप अपना interest रखते है, आप दुनिया को दिखाए उन videos को, अगर videos अच्छी हो तो लोग पसंद करेंगे, लोग subscribe करेंगे, लोग देखेंगे आपकी videos को और फिर उससे आपको earning होगी | तो YouTube हो गया एक तरीका |

२. Affiliate Marketing (आफीलीयेट मार्केटिंग) 

- दूसरा तरीका है दोस्तों affiliate marketing. Affiliate Marketing का मतलब ये है की flipcart, amazon, snapdeal इन जैसी जीतनी भी online shopping websites होती है सभी websites में एक affiliate program होता है | इस program में यह होता है की आप किसी को refer करते है अपने दोस्त को, घरवालों को, या किसी भी आदमी को आप refer करते हो की for example ये मोबाइल लेना है आपको और ये लेलो अगर वो आदमी आपके generated affiliate link से वो खरीद लेता है तो आपको २%, ४% या जितना भी है १०%, १२% उतना कमीशन आपको मिलता है | इससे आप अच्छी खासी earning कर सकते हो |

- तो ये भी अच्छा तरीका है की आप affiliate member बन जाओ amazon, flipcart, snapdeal इन जैसी websites का और आप वहा से लोगों को shopping करवाइये आगर आपके पासमे एक अच्छा platform है, आपकी website hai या आपका youtube channel है, facebook page है तो आपके पास audience पहलेसे ही बहोत सारी है तो उसका फायदा उठाइये और आप उनसे आराम से shopping करवाके आप अच्छा खासा earning कर सकते है |

३. Online Freelancing Websites 

- for example upwork.com, fiverr.com etc. ये ऐसी websites है जहा पे आप कोई भी service provide कर सकते हो | अगर आपको कोई भी extra काम करने आता है जैसे की logo design करना, videos का intro outro बनाना, video की editing करना, website को design करना, कोई article लिखना, poster बनाना, chart बनाना, data को compile करके report बनाना, इस टाइप का काम जो की online करना possible है, आपने client को दे पाना आसान है तो आप ये सब जानते है तो आप इन websites पर जाके account बनाईये, वहा पर आपको minimum जो payment है वो होता है ५ डॉलर्स का, आप कोई भी आपनी service choose कर सकते है और जैसे ही कोई customer आयेगा और देखेगा की हाँ मुझे ये service चाहिए और में ये request करता हूँ इस service provider को |

- तो वो आपसे request भेजेगा और आप उसे जो चाहिए वो बनाके दे दीजिये, २-३ दिन का time होता है और उसके बादमे ये websites आपको अपना कुछ comission काटके आपको ५ डॉलर्स आपको पुरे ही मिल जाते है | आपको जितना ज्यादा experience होगा उतना आपका payment बढ़ता जायेगा |

४. Website or Blog 

- दोस्तों अगर आपके पास website है या blog है तो बहुत अच्छी बात है | आप अपनी website पर advertise show कर सकते है | आप अपने website पर affiliate marketing के लिंक दे सकते है | अगर आपके पास नहीं है तो आप Blogger.com पर अपना फ्री में blog बनाकर आप उसमे आपना knowledge लोगो के साथ शेयर कर सकते है |

- जैसा की आप अभी मेरा ये ब्लॉग पढ़ रहे हो | या फिर आप godaddy या किसी भी domain purchase sites से एक अच्छा domain name खरीद सकते हो like eworldhub4u.com और इसे blogger को link कर सकते हो | यहाँ पर भी google adsence approve करके आप अपनी blog या website पर advertise लगा के अच्छी खासी earning कर सकते हो | जैसे ही धीरे धीरे आपके blog पर traffic बढ़ने लगेगी यानि ज्यादा visitors आने लगेंगे तो जब भी वो adds पर click करेंगे तो उससे आपको earning होगी | और आप आगे जाके इसे अपना full-time भी career बना सकते हो |

५. Short Links 

- दोस्तों आप short link से भी पैसा कमा सकते है | short links क्या होती है? आपने अक्सर देखा होगा बहोत से users जब links को पोस्ट करते है तो उसको छोटा करके पोस्ट करते है like bit.ly/ कुछ आगे लिंक होता है, बहोत छोटासा लिंक होता है | normally जो website का link होता है वो बहोत बड़ा होता है तो उसे कम करने के लिए short link का use होता है | for example goo.gl है, तो ये तो है फ्री वाले तो इससे आपको पैसा नहीं मिलता है पर ये फ़ास्ट है users को इससे कोई भी प्रॉब्लम नहीं है |

- पर कुछ ऐसी websites है जैसी की bit.ly, adf.ly, shorte.st अगर आप इन websites से link short करते हो तो जब कोई user उस link को click करेगा तो पहले advertise page पर जायेगा और फिर वहा से add skip करने के बाद main page पर जायेगा | तो उस add का पैसा कंपनी देती है | अगर आप facebok पर लिंक पोस्ट करते हो, या अपनी website पर, या फिर youtube video के description में short link करके पोस्ट करते हो तो आप अच्छी खासी earning कर सकते हो | मेरा recommendation यह है की आप ज्यादा उसे मत करो वरना आपके users इससे ज्यादा परेशान भी हो सकते है |

तो दोस्तों ये थे कुछ Top ५ best online earning sources जिससे आप चाहे part-time हो या फिर आगे जेक full-time अपना career बना सकते है, और अच्छी खासी earning कर सकते है | ऐसे और भी दुसरे तरीके है जिससे आप earning कर सकते हो उसके बारे में अगले blog में आपके साथ शेयर करता रहूंगा | तो आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की आप किस तरह से online earning कर सकते है और आगे जाके इसे अपना full-time career भी बना सकते है |

अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है में आपको उसका Solution दे दूंगा | आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये.

 हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे EWorldHub4u.com वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये. धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment

Thanks for Your Comment.
Keep Connected with E-World Hub

About Us

E-World Hub

Hey Guy's 👬👭👬👭👬👭 😘😍😎 👉Welcome to Our E-World Hub Official Website. 🎬🎤💿💻🎧💼🏆 👉Our Official E-W🌍rld Hub 💾 Website Contains Entertainment and Education Information and Videos around the world. Which Helps You to Entertain, Educate, Learn New Things and Provide the Best Information of World....✏





Copyright ©2018

E-World Hub By Amol Bhawar